दोबारा शादी कर रहे हैं ये IAS अफसर
अनन्या दास ने आईएएस चंचल राणा से 19 फरवरी 2023 को संबलपुर में सगाई की है.
दोनों की जोड़ी की बहुत तारीफ हो रही है.
दोनों आईएएस ऑफिसर्स ओडिशा कैडर में पोस्टेड हैं.
अनन्या दास की पहली शादी कलेक्टर अब्दुल एम.अख्तर से हुई थी.
चंचल राणा की पहली शादी रायगढ़ कलेक्टर स्वधा देव सिंह से हुई थी.
अनन्या दास का जन्म 15 मई 1992 को पश्चिम बंगाल में हुआ था.
उन्होंने अपनी बीटेक की डिग्री आईआईटी मद्रास से हासिल की है.
भुवणेश्वर के चंचल राणा ने ओडिशा अंगुल के DPS से पढ़ाई की है.
उन्होंने सिलचर के एनआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक