सीएम को गिरफ्तार
कर चुकी हैं IPS
डी रूपा मौदगिल

आईपीएस डी रूपा मौदगिल काफी चर्चा में हैं.

IPS डी. रूपा  पर IAS रोहिणी
सिंधुरी ने अपनी निजी तस्वीरें
सोशल मीडिया पर लीक करने
का आरोप लगाया है.

आईपीएस डी रूपा मौदगिल ने अपनी स्कूली पढ़ाई कर्नाटक से की है.

उन्होंने कुवेम्पु विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई गोल्ड मेडल के साथ पूरी की.

इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में एमए की डिग्री हासिल की.

वह हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक में प्रशिक्षित हैं और भरतनाट्यम डांसर भी हैं.

डी रूपा मौदगिल ने 1999 की UPSC परीक्षा में 43वीं रैंक हासिल की थी.

आईपीएस डी रूपा मौदगिल ने साल 2003 में IAS मुनीश मौदगिल से शादी की थी.

2007 में उन्होंने मध्य प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री उमा भारती को गिरफ्तार किया था.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक