रिश्वतखोरों और अपराधियों के लिए काल  है ये IPS

IPS मुंगनहल्ली नारायणस्वामी दिनेश अपने भौकाल के लिए मशहूर हैं.

एमएन दिनेश ने 1993 में बैचलर किया, फिर पहले अटेम्प्ट में UPSC परीक्षा क्रैक की.

दिनेश 1995 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.

दिनेश ने राजस्थान एसीबी में रहते हुए कई भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजा.

आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी को ढाई करोड़ रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया.

फरवरी 2021 में गुढ़ामालानी के एसडीएम सुनील कुमार के खिलाफ कार्रवाई की.

IPS ने गुजरात पुलिस के साथ हिट्रीशीटर सोहराबुद्दीन शेख का एनकाउंटर किया.

एनकाउंटर के बाद ये खुद सात साल जेल में रहे. सबूतों के अभाव में 2017 में  बरी हुए.

IPS दिनेश एडीजी पुलिस क्राइम ब्रांच राजस्थान जयपुर में हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक