डॉक्‍टरी छोड़ IFS बन गईं, इंटरव्‍यू में पाए 275 में से 215 नंबर 

IFS अपाला मिश्रा का जन्म 1997 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुआ था.

+
+
+

+
+
+

+ + +

उनके पिता अमिताभ मिश्रा कर्नल और भाई अभिलेख मिश्रा सेना में मेजर हैं.

अपाला की मां डॉ. अल्पना मिश्रा डीयू के नॉर्थ कैंपस में हिंदी विभाग में प्रोफेसर हैं.

+ + +

अपाला मिश्रा ने 10वीं तक की पढ़ाई देहरादून से की है.

अपाला ने आर्मी कॉलेज से बीडीएस किया है.

अपाला मिश्रा ने प्रैक्टिस छोड़कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की थी.

तीसरे अटेंप्ट में 9वीं रैंक हासिल कर अपाला टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हो गई थीं.

 उन्होंने यूपीएससी इंटरव्यू में 275 में से 215 अंक हासिल किए थे.

 यह 5 सालों में सबसे
ज्यादा स्कोर था.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक