Munna Kumar
IIM में एडमिशन न मिलने पर भी चिंता की जरूरत नहीं है, क्योंकि एक ऐसा संस्थान है जो 100% प्लेसमेंट की गारंटी देता है.
यह संस्थान गुजरात विद्यापीठ के अंतर्गत आता है और 1988 में गांधीनगर, गुजरात में स्थापित किया गया था.
CSRM ग्रामीण प्रबंधन में तीन प्रमुख पाठ्यक्रम संचालित करता है और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है.
21 एकड़ में फैले इस संस्थान में छात्रावास, इंटरनेट, भोजन कक्ष और मनोरंजन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
किसी भी विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री अनिवार्य है, फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
इस संस्थान में प्रवेश के लिए गुजरात विद्यापीठ की GEETA परीक्षा पास करनी होगी.
यहां से MBA करने वाले छात्रों को सरकारी, गैर-सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर मिलते हैं.
NGO, CSR, डेवलपमेंट सेक्टर, कोऑपरेटिव संस्थानों और सरकारी संगठनों में प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाता है.
CSRM उन छात्रों के लिए शानदार अवसर प्रदान करता है जो सामाजिक विकास और प्रबंधन में करियर बनाना चाहते हैं.