छत्तीसगढ़ की पहली महिला IPS, किरण बेदी से ली प्रेरणा

अंकिता शर्मा

तीन बहनों में सबसे बड़ी अंकिता छत्तीसगढ़ में ही जन्मीं, पली-बढ़ी.

अंकिता ने UPSC CSE 2018 में तीसरे प्रयास में पास कर 203वीं रैंक पाई.

UPSC पास कर होम कैडर छत्तीसगढ़ मिला, नक्सल प्रभावित  बस्तर की कमान संभाली.

यूपीएसपी एग्जाम की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग शुरू की.

आईपीएस अंकिता शर्मा को घुड़सवारी और बैडमिंटन का शौक है.

गणतंत्र दिवस परेड की कमान संभालने वाली पहली महिला पुलिस अधकारी हैं.

आईपीएस अंकिता की छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक महकमे में अलग पहचान है.

दबंग और दमदार पुलिस ऑफिसर ने नक्सलियों को पकड़ा, उनके खिलाफ कार्रवाई की.

अंकिता के पिता राकेश शर्मा पेशे से व्यापारी, मां सविता शर्मा गृहणी रहीं.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक