रिक्शा चालक के IAS बेटे की कहानी पर बनी है ये फिल्म
ये कहानी है आईपीएस गोविंद जायसवाल की, जिन्होंने 2007 में यूपीएससी परीक्षा में 48वीं रैंक हासिल की.
गोविंद जायसवाल अपनी मेहनत औऱ पिता की कुर्बानी से IAS बने.
गोविंद के पिता उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में रिक्शा चालक रहे.
गोविंद जायसवाल के सफर में उनके पिता और बहनों का सहयोग रहा.
IAS के पिता के पास 35 रिक्शा थे लेकिन मां का ब्रेन हैमरेज हुआ, इलाज में ज्यादातर रिक्शा बिक गए.
जब गोविंद 7वीं में थे, मां चल बसी. तीनों ग्रेजुएट बेटियों की शादी में बचे हुए रिक्शे भी बेच दिए.
खुद सूखी रोटी खाई लेकिन पिता ने अपने चारों बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रखी.
गोविंद ने दिल्ली आकर ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमाए, तैयारी कर यूपीएससी एग्जाम पास किया .
गोविंद की पत्नी भी आईपीएस ऑफिसर हैं. इनपर बनी बॉलीवुड फिल्म 'दिल्ली अब दूर नहीं' 12 मई 2023 को रिलीज होगी.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक