कमाल है IAS-PCS पति-पत्नी की जोड़ी

IAS सुहास एलवाई और PCS ऋतु सुहास की जोड़ी बहुत टैलेंटेड है.

सुहास एलवाई का खेलकूद विभाग में सचिव के तौर पर प्रमोशन हुआ है.

ऋतु सुहास गाजियाबाद प्रशासन संभालने के साथ ही रैम्प वॉक भी करती हैं.

सुहास एलवाई ने स्पेन में
आयोजित हो रही पैरा बैडमिंटन
चैंपियनशिप में कांस्य पदक
जीता है.

ऋतु सुहास ने ताज महोत्सव के रैम्प पर एक बार फिर जलवा बिखेरा है.

उनके लाल परिधान की जमकर तारीफ की जा रही है.

PCS ऋतु सुहास 2019 में मिसेज इंडिया रह चुकी हैं.

IAS सुहास एलवाई और PCS ऋतु सुहास ने 2008 में शादी की थी.

इनकी जोड़ी और इनकी उपलब्धियां, दोनों की ही काफी तारीफ की जाती है.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक