टीना डाबी समेत ये 5
लड़कियां 22 साल की
उम्र में बनीं IAS

अनन्या सिंह ने साल 2019 में
UPSC सिविल सर्विस एग्जाम
पास किया था.

अनन्या ने दिल्ली के श्री राम
कॉलेज ऑफ कॉमर्स से
इकॉनोमिक्स ऑनर्स में
ग्रेजुएशन की.

+ + +

समिता सभ्रवाल ने UPSC CSE
साल 2000 में पास किया, 4TH
रैंक हासिल की.

तेलंगाना के सेंट फ्रांसिस कॉलेज
फॉर वुमन से ग्रेजुएशन की. IPS
ऑफिसर अकुन सभ्रवाल से
शादी की.

स्वाती मीना राजस्थान से हैं, इन्होंने
UPSC एग्जाम 2007 में पास कर
260वीं रैंक हासिल की थी.

स्वाति मीणा MP के खनन
माफियाओं के बारे में खुलकर
बात करने के लिए भी जानी गई.

सेलिब्रिटी ऑफिसर टीना डाबी ने
22 साल की उम्र में साल 2015 में
UPSC CSE पास कर पहली रैंक
हासिल की थी.

सिमी किरण ने साल 2019 में
UPSC CSE पास कर 31वीं
रैंक हासिल की थी.

सिमी UPSC पास करने
वाली उड़ीसा की सबसे कम
उम्र की कैंडिडेट भी हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक