10वीं के बाद कैसे चुनें
सही स्ट्रीम?
10वीं की परीक्षा के बाद आपके
पास सोचने के लिए काफी वक्त है.
पेपर होने के बाद के खाली समय
का सही इस्तेमाल करें.
10वीं के बाद करियर की नींव
शुरू होती है.
आगे जो करना है, उसी आधार
पर विषय चुनें.
वे सब्जेक्ट मौजूदा स्कूल में नहीं
तो दूसरे में ढूंढें.
+
+
+
+ + +
समर वेकेशन में 11वीं के
सिलेबस की तैयारी करें.
10वीं का जो पेपर ठीक नहीं गया
उसकी कंपार्टमेंट परीक्षा की
तैयारी करें.
11वीं में सही स्ट्रीम चयन के लिए
करियर काउंसलर की सलाह लें.
किसी दबाव में आकर फैसला
बिलकुल न लें.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक