एग्जिट इंटरव्यू क्या है?
+ + +
ज्यादातर कंपनियों में नौकरी
छोड़ते वक्त एंप्लॉई का एग्जिट
इंटरव्यू लिया जाता है.
इसमें कंपनी में उनके अनुभव व
अन्य जरूरी सवाल किए जाते हैं.
HR कोशिश करते हैं कि एग्जिट
इंटरव्यू के जरिए एंप्लॉई को
कंपनी में रोक लें.
+ + +
इसमें एंप्लॉई से कंपनी, बॉस
व वहां के वर्क कल्चर का
फीडबैक लिया जाता है.
एग्जिट इंटरव्यू के पूरे सेशन
के दौरान अपनी सोच
पॉजिटिव रखें.
एग्जिट इंटरव्यू में बॉस या टीम
की बुराई न करें.
किसी प्रोजेक्ट का फीडबैक
देते समय जरूरी सॉल्यूशन
भी देने की कोशिश करें.
ध्यान रखें कि आपको दोबारा
उस HR या टीम के साथ काम
करना पड़ सकता है.
एग्जिट इंटरव्यू की तैयारी पहले
से कर लेना बेहतर होगा.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक