कब हुई थी UPSC की पहली परीक्षा
अंग्रेजी हुकूमत की शुरुआत में भारत में प्रशासनिक अधिकारी ईस्ट इंडिया कंपनी चुनती थी.
प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रेनिंग लंदन के Haileybury College में होती थी.
1854 में ईस्ट इंडिया कंपनी की ओर से नियुक्ति हटाने और प्रतियोगी परीक्षा से सिविल सर्विस अधिकारी नियुक्त करने की सिफारिश की गई.
1854 में ही सिविल सेवा आयोग (civil service commission) का गठन किया गया.
1855 में प्रतियोगी परीक्षा की शुरुआत हुई. तब परीक्षा केवल लंदन में ही आयोजित की जाती थी.
परीक्षा के लिए तब अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष थी.
उस समय परीक्षा का सिलेबस इस तरह था कि यूरोपीय लोगों को ही अधिक से अधिक नंबर मिल सकें.
इसलिए शुरुआती 9 साल तक कोई भारतीय इस परीक्षा को पास नहीं कर पाया.
1864 में सत्येंद्र नाथ टैगोर इस परीक्षा पास करने वाले पहले भारतीय बने. उन्हें ICS पद मिला.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक