IAS टीना डाबी अब
सोशल मीडिया पर
एक्टिव क्यों नहीं हैं?
आईएएस टीना डाबी
यूपीएससी बैच 2015 की
टॉपर हैं.
टीना डाबी फिलहाल जैसलमेर
में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के तौर
पर कार्यरत हैं.
सोशल मीडिया साइट
इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख
से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
उनकी बहन आईएएस रिया
डाबी भी इंस्टाग्राम पर काफी
एक्टिव हैं.
दूसरी शादी के वक्त से टीना
डाबी ने सोशल मीडिया से
दूरी बना ली है.
लोगों की ट्रोलिंग से परेशान
होकर टीना डाबी ने यह
फैसला लिया है.
3 अगस्त 2022 के बाद से उन्होंने
इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट अपडेट
नहीं किया है.
IAS टीना डाबी ने खुद से 13
साल बड़े डॉ. प्रदीप गवांडे से
दूसरी शादी की है.
उस समय आईएएस टीना डाबी
को सोशल मीडिया पर काफी
ट्रोल किया गया था.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक