अमेजन के घने जंगलों में
इंसानों से दूर के इलाकों पर भी
जलवायु परिवर्तन का असर
हुआ है.
4 दशकों से गर्म और शुष्क हालात अमेजन वर्षावनों के पक्षी प्रभावित हो रहे हैं.
इससे उनके शरीर का आकार घट रहा है, लेकिन पंखों का आकार बढ़ रहा है.
यह सब मानव जनित व्यवधानों से बहुत दूर दुनिया के सबसे बड़े वर्षावनों में हो रहा है.
जलवायु के गर्म होने दौरान छोटा आकार, पक्षियों के लिए फायदेमंद होता है.
विशाल पंख भार से पंख का अनुपात कम कर देते हैं जिससे ज्यादा कारगर उड़ान बनती है.
भार-पंख के अधिक अनुपात के लिए बार बार या तेजी से पंख फड़फड़ाने की जरूरत होती है.
इससे अधिक ऊर्जा का उपयोग होता है और मेटाबॉलिक ऊष्मा का उत्पादन होता है.
दुनिया भर में दूसरी प्रजातियां भी इसी तरह के दबाव और बदलाव का सामना कर रही हैं.