महाविनाश के बाद शाकाहारी जीवों में क्या हुए बदलाव
25 करोड़ साल पहले पृथ्वी परपर्मियान-ट्रियासिक महाविनाश आया था.
यह पृथ्वी का सबसे ज्यादा विनाशकारी महाविनाश था.
इस महाविनाश के बाद पौधे खाने वाले जीवों को खुद में बहुत तेजी से बदलाव करना पड़े था.
इससे वे नए और अलग तरह के पौधे खाने के काबिल बने और कठोर पदार्थ चबाने लगे थे.
इन मजबूत शाकाहारी जीवों में कई शुरुआती डायनासोर भी थे.
कई जीवों ने इस उथल-पुथल वाले समय में विशेषज्ञता हासिल कर ली.
ग्लोबल वार्मिंग जैसे प्रभावों के चलते बचे हुए जीव नई खुराक खोजते रहे.
इस काल में शाकाहारी जीवों के बहुत से नए समूह आ गए थे.
शाकाहारी जानवरों में शक्तिशाली जबड़ों वाला एक समूह ऐसा था जो कठोर पौधे खाता था.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक