सात समुंदर पार पहुंची धुआंधार जलप्रपात की खूबसूरती
भेड़ाघाट फॉल जबलपुर का मशहूर टूरिस्ट प्लेस है.
यहां हर साल हजारों देशी-विदेशी सैलानी पहुंचते हैं.
भेड़ाघाट में नर्मदा नदी का विहंगम रूप देख सकते हैं.
चट्टानों से गिरता पानी शरीर में रोमांच पैदा करता है.
यह MP के सर्वाधिक खूबसूरत पर्यटक स्थलों में शामिल है.
2019 में यूनेस्को ने धुआंधार फॉल का सर्वे किया था.
2021 में यह हेरिटेज की संभावित सूची में हुआ शामिल.
यूनेस्को के ऐलान के बाद यह विश्व पर्यटन स्थल बन जाएगा.
हेरिटेज स्पॉट बनने के बाद भेड़ाघाट और भी मशहूर हो जाएगा.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक