बिना तारे के ग्रहों पर भी
हो सकता है जीवन
ब्रह्माण्ड में कई ग्रह ऐसे भी होते
हैं जो जिनका कोई सूर्य
नहीं होता है.
यानि ये ग्रह किसी भी तारे से बंधे
नहीं होते हैं बल्कि स्वतंत्र होते हैं.
ऐसे ग्रहों को लावारिस,
निष्कासित, अनाथ या दुष्ट
ग्रह कहते हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि इन
ग्रहों पर भी जीवन के अनुकूल
हालात हो सकते हैं.
यहां तक कि इनके चंद्रमाओं में
भी ऐसे हालात देखने को मिल
सकते हैं.
अध्ययनों में पाया गया है कि
बाह्यचंद्रमाओं में भी तरल पानी
हो सकता है.
यहां कम पानी के बाद भी एक
प्रचुर वायुमंडल की मौजूदगी
मिल सकती है.
इनमें सूर्य की रोशनी की जगह
कॉस्मिक विकिरण ऊष्मा प्रदान
कर सकते हैं.
वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड
की उपस्थिति ऊष्मा को वायुमडंल
में रोक सकती है.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक