रिमोट पर बने पावर बटन
का क्या होता है मतलब?
टीवी, मोबाइल या अन्य गैजेट के
पावर बटन पर एक गोला और
लकीर बनी होती है.
अधिकतर उपकरणों पर गोले के
ऊपरी हिस्से से लकीर बाहर
निकली रहती है.
शुरुआत में पावर बटन पर
ऑन-ऑफ ही लिखा जाता था.
+ + +
मगर अंग्रेजी शब्दों को दूसरे देश
में हर व्यक्ति द्वारा पढ़ पाना
मुश्किल होता था.
+ + +
इस वजह से अंग्रेजी को हटाकर
यूनिवर्सल साइन बनाने का
फैसला किया गया.
बाइनरी नंबर सिस्टम के 1 को
ऑन का साइन बनाया गया और
0 को ऑफ का.
धीरे-धीरे इन्हीं दो अंकों में
बदलाव कर 0 और 1 के
डिजाइन को चेंज किया गया.
इस डिजाइन में 1 एक डंडी बन
गया और उसके नीचे आधा गोला
बन गया जो 0 है.
इस तरह पावर बटन को इजाद
किया गया. अब ये बटन
यूनिवर्सल बन चुका है.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक