shillong tour package

झीलों के शहर शिलांग की ये 7 खूबसूरत जगह देंगी दिल को ठंडक 

logo
shillong tour package

मेघालय की राजधानी शिलांग को झीलों का शहर कहा जाता है. यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है. 

logo
shillong

शिलांग को इसकी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यहां घूमने की कई शानदार जगहें हैं. 

logo
shillong

उमियम झील 

उमियम झील का नीला पानी और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता इसे परफेक्‍ट डेस्टिनेशन बनाती है. यहां कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स कर सकते हैं. 

logo

एलीफेंट फॉल्स 

एलिफेंट फॉल्स घूमने के लिए एक शानदार प्‍लेस है. झरना के आसपास की हरियाली और क्रिस्टल साफ पानी आपको मंत्रमुग्‍ध कर देगा. 

शिलांग पीक

करीब 1965 मीटर की ऊंचाई पर शिलांग पीक से आप शहर के अलावा हिमालय और बांग्लादेश के मैदानों को भी देख सकते हैं. 

shillong

शिलांग में यह 16 किलोमीटर का ट्रेकिंग ट्रेल आपको रोमांच से भर देगा. इस ट्रैक पर कई झरने और घाटियों के शानदार नजारे दिखेंगे. 

डेविड स्कॉट ट्रेल

डॉन बॉस्को संग्रहालय

अगर आप मेघालय की जनजातीय संस्कृति और सांस्कृतिक इतिहास जानना चाहते हैं तो डॉन बॉस्को संग्रहालय आ सकते हैं. 

लेडी हैदरी पार्क

जापानी शैली में बना यह पार्क शिलांग के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां के झील में बत्तख और रंगीन मछलियां देख सकते हैं. 

लैटलम घाटी

लैटलम घाटी पहाड़ों के अंतहीन दृश्‍य को दिखाता है. यहां से आपको पहाड़ों का अद्भुत और खूबसूरत दृश्य दिखेगा. 

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक