झीलों के शहर शिलांग की ये 7 खूबसूरत जगह देंगी दिल को ठंडक
मेघालय की राजधानी शिलांग को झीलों का शहर कहा जाता है. यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन भी है.
शिलांग को इसकी प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यहां घूमने की कई शानदार जगहें हैं.
उमियम झील
उमियम झील का नीला पानी और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता इसे परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाती है. यहां कई तरह के वॉटर स्पोर्ट्स कर सकते हैं.
एलीफेंट फॉल्स
एलिफेंट फॉल्स घूमने के लिए एक शानदार प्लेस है. झरना के आसपास की हरियाली और क्रिस्टल साफ पानी आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.
शिलांग पीक
करीब 1965 मीटर की ऊंचाई पर शिलांग पीक से आप शहर के अलावा हिमालय और बांग्लादेश के मैदानों को भी देख सकते हैं.
शिलांग में यह 16 किलोमीटर का ट्रेकिंग ट्रेल आपको रोमांच से भर देगा. इस ट्रैक पर कई झरने और घाटियों के शानदार नजारे दिखेंगे.
डेविड स्कॉट ट्रेल
डॉन बॉस्को संग्रहालय
अगर आप मेघालय की जनजातीय संस्कृति और सांस्कृतिक इतिहास जानना चाहते हैं तो डॉन बॉस्को संग्रहालय आ सकते हैं.
लेडी हैदरी पार्क
जापानी शैली में बना यह पार्क शिलांग के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां के झील में बत्तख और रंगीन मछलियां देख सकते हैं.
लैटलम घाटी
लैटलम घाटी पहाड़ों के अंतहीन दृश्य को दिखाता है. यहां से आपको पहाड़ों का अद्भुत और खूबसूरत दृश्य दिखेगा.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक