घर में इन चीजों के रखने से शुरू हो जाते हैं बुरे दिन !
भारतीय संस्कृति में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है.
सनातन ज्योतिष विज्ञान का वह अंश है वास्तु शास्त्र.
वास्तु अनुसार घर में सही चीजों का होना बेहद ज़रूरी है.
घर में रखीं गलत चीजें बड़ा नुकसान कर सकती हैं.
कैक्टस प्लांट घर में रखने पर चिंता, तनाव बना रहता है.
टूटे हुए कांच का घर में होना अनहोनी को बुलावा देता है.
युद्ध, महिशासुर मर्दन आदि तस्वीरें घर में क्लेश पैदा करती हैं.
भगवान की टूटी मूर्ति, तस्वीर रखना अमंगलकारी होता है.
ताजमहल घर में रखने से अशुद्धि, निष्क्रियता आने लगती है.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक