फ्रूट मॉकटेल्स बच्चों को टेस्टी तो लगेंगी ही, साथ ही ये बहुत हेल्दी भी होते हैं.
ये शरीर को हाइड्रेट रखने वाला और भरपूर पोषण देने वाला ड्रिंक है.
यह मॉकटेल आम, क्लब सोडा, पुदीना, नींबू और चाशनी का उपयोग करके बनाया जाता है.
fresh mocktail recipe, mocktail recipe, non alcoholic beverages, health benefits of fresh mocktail
इस मॉकटेल का स्वाद हल्का मीठा होता है. तरोताजा कर देने वाली ये मॉकटेल विटामिन C से भरपूर होता है.
ये हाइड्रेटिंग और रिफ्रेशिंग ड्रिंक है जिसमें पोटेशियम उच्च मात्रा में है.
किचन में उपलब्ध सामग्री से ही आप बड़ी आसानी से वर्जिन मोजितो बनाकर मजा ले सकते हैं.
यह ड्रिंक भी आसानी से तैयार हो जाती है और आपको गर्मियों में तरोताजा रखने में मदद करती है.