red banana (6)-2024-08-30c3a6f3b30276b8b2b18bae603100d1

लाल केले के फायदे जान रह जाएंगे दंग

Yamini Singh

video logo-2024-09-e854f51b1e0590a688b94fb06879a76c
Burst
red banana (5)-2024-08-88b866754b8021bb40a3991027dd9e35

केला एक ऐसा फल है, जो लगभग हर व्यक्ति को पसंद होता है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसकी वजह से यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है.

image
red banana (3)-2024-08-f6486e2e075b5d2e4734fb4c0515987c

लेकिन क्या आपको पता है कि लाल केला जिसे कोलोराडो केला, क्यूबन केला, लाल स्पेनिश केला, रेड डक्का और ढाका बनाना के नाम से भी जाना जाता है.

image
red banana (9)

लाल केला में पीले केले के मुकाबले काफी ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि लाल केले के क्या फायदे हैं.

लाल केले में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने और शरीर को इंफेक्शन से बचाने में मदद करती है.

एक लाल केले में 90 कैलोरी और कार्बोहाईड्रेट की अच्छी मात्रा पाई जाती है. इसके अलावा, इसमें अधिक मात्रा में फाइबर होता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती.

लाल केला शरीर में ब्लड साफ करने और हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने का काम करता है, जिससे एनीमिया रोग से मुक्ति मिलती है.

लाल केला में मौजूद शुगर में एंटी-बायोटिक गुण होते हैं, जो पाइल्स से राहत दिलवाने में मदद करते हैं.

लाल केले में नेचुरल शुगर होती है, जो तुरंत एनर्जी प्रदान करती है और थकान को दूर करती है.

इसमें विटामिन बी6 होता है, जो दिमाग में सेरोटोनिन का लेवल बढ़ाने में मदद करता है, जिससे मूड अच्छा और तनाव दूर रहता है.

इसके अलावा लाल केले में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को हेल्दी और चमकदार बनाए रखने में मदद करते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें