क्या काले रंग के कपड़े पहनना होता है अशुभ?
रंगों का हमारे जीवन पर व्यापक असर भी पड़ता है.
कई लोगों को काले रंग के कपड़े पहनना पसंद होता है.
धर्म शास्त्रों में काले रंग के कपड़ों से जुड़ी बातें कही गई हैं.
काले रंग के कपड़ों को निगेटिविटी से जोड़कर
देखा जाता है.
काले रंग को राहु और शनि का रंग भी माना जाता है.
काले रंग के कपड़ों को नकारात्मकता से जोड़कर देखा जाता है.