वास्तु में छिपा है घर की सुख-शांति का राज
घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे, इसके लिए कई नियम हैं.
घर निर्माण करवाने से पहले भूमि पूजन जरूर करें.
कॉर्नर के चक्कर में
तिराहे या चौराहे पर घर कभी न बनवाएं.
पुरानी लकड़ी, ईंट या शीशे का इस्तेमाल न करें.
घर के मुख्य दरवाजे के सामने सीढ़ी नहीं होनी चाहिए.
घर के बीचोंबीच कुछ भी न बनवाएं, वो जगह खाली रखें.
घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर 'ॐ' की आकृति बनाएं.
घर के ईशान दिशा में पूजास्थल बनवाएं.
छत, बालकनी या सीढ़ी के नीचे कबाड़ न रखें.
लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें