वास्तु शास्त्र में ये हैं दीवार पर घड़ी लगाने के नियम
गलत दिशा में घड़ी लगाने से होगा नुकसान.
होगी शारीरिक, मानसिक, आर्थिक परेशानी.
घड़ी रुकने से परिवार के सदस्यों की प्रगति थम जाती है.
वास्तुनुसार घड़ी के शीशे में टूट-फूट नहीं होनी चाहिए.
सही दिशा में घड़ी से होगा लाभ.
घड़ी को पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना शुभ होता है.
नेगेटिविटी भगाने के लिए घड़ी के टूटे शीशे तुरंत ठीक कराएं.
घर में दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से नेगेटिविटी आती है.
घर में काले, नीले, लाल रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए.
लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें