ग्रेजुएट चायवाली के रेस्त्रा में फ्लेवर्ड चाय के साथ अब मिलेगी लजीज डिश
आपने एमबीए चाय वाला तो सुना होगा, लेकिन आज हम बात कर रहे है ग्रेजुएट चाय वाली की
ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली है.
पहले प्रियंका चाय का स्टॉल पटना के वीमेंस कॉलेज के सामने लगाती थी, बाद में उसने अपना स्टॉल बोरिंग रोड में लगाया.
वह कहती है कि उन्हें पहचान दिलाने में मीडिया का अहम योगदान है, जब उन्होने चाय का स्टॉल लगाया तो मीडिया ने उसे जमकर कवर किया.
उसकी चाय के कार्ट को अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत निगम ने कई बार उठा लिया था, किंतु प्रियंका ने हिम्मत नहीं हारी
इस रेस्त्रा में फ्लैवर्ड चाय के अलावा मोमोज, बर्गर, रोल और बिरयानी जैसे तमाम फूड आइटम्स भी खिलाए जा रहे हैं.
वह कहती है कि इस रेस्त्रा कि खास बात यह है कि अगर किसी ग्राहक को खाना पसंद नहीं आया तो उसे रिफंड दिया जाएगा.
प्रियंका के रेस्त्रा के पार्टनर बैजू कुमार हैं, वे अपने फूड आइटम्स में विदेशी वेजिटेबल्स मिलाते हैं.