ऐसी अनोखी शादी कभी नहीं देखी होगी आपने
हील ही में ग्वालियर में एक ऐसी अनोखी शादी हुई जिसकी चर्चा हर तरफ है .
शादी में वर-वधु ने एक ऐसा निर्णय लिया जिसकी जमकर सराहना हो रही है
इस शादी में शामिल हुए महामंडलेश्वरों ने वर-वधू को जीवन भर सुखी रहने का आशीर्वाद दिया
दरअसल, शादी में बैंड-बाजे की जगह वर-वधु गाय को खाना खिलाते दिखाई दिए.
शादी में शामिल महामंडलेश्वरों ने भी इस निर्णय की जमकर सराहना की.
यही नहीं, विवाह में डीजे आदि न बजकर भक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई.
यह शादी ग्वालियर के रंग महल गार्डन में मंगलवार को आयोजित हुआ |
विवाह का शुभारंभ शंखनाद और वेद उच्चारण के साथ हुआ और गौ माता का पूजन कर विवाह को संपन्न कराया गया |
शादी के दौरान भारतीय संस्कृति का शानदार झलक देखने को मिली.
'पठान' के 'मिया-बीवी' फैन ने किया ऐसा काम ?