दूल्हे को मिर्गी आने पर हुई शादी कैंसिल
झांसी में एक शादी ऐसी भी जहां दुल्हन ससुराल ही नहीं गई.
यह मामला कोतवाली के अलीगोल खिड़की इलाके का है.
यहां आरती का रिश्ता प्रेमनगर के राजकुमार से तय हुआ था.
जिनकी दो महीने पहले सगाई हुई और 1 मार्च को शादी होनी थी.
लेकिन अचानक दूल्हे को चक्कर आया और पुरा शरीर अकड़ने लगा.
इसके बाद राजकुमार चप्पल सुंघाने पर ही होश में आया.
इस दृश्य को देख आरती ने ससुराल जाने से तुरंत मना कर दिया.
आरती के अनुसार लड़के को मिर्गी आती है यह बात उनसे छुपाई गई.
वहीं लड़के वालों ने कहा की उन्हें कमजोरी के कारण चक्कर आया.