लगातार बढ़ रहे H3N2 के मरीज, ऐसे करें अपना बचाव

लखनऊ में H3N2 के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. इससे सभी को बच के रहने की जरूरत है.

 H3N2 वायरस से आपको कैसे बचाव करना है, इस बारे में एक्सपर्ट ने News18 के साथ खास बातचीत की.

हांगकांग फ्लू H3N2 कि स्थिति देख लखनऊ के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है.

लोकबंधु अस्पताल के डॉ.अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि  इस फ्लू के प्रमुख लक्षण हैं : खांसी लंबे वक्त तक रहना, गले में दर्द, नाक बहना, नाक बंद रहना, सिर दर्द, तेज बुखार और शरीर दर्द.

 डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि एक बार फिर लोगों को Covid-19 के समय के ही प्रोटोकॉल अपनाने चाहिए.

इस संक्रमण का ज्यादा खतरा खास कर गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, मधुमेह व ब्लड प्रेशर रोगी, सांस या दमे के रोगी को है.

इससे बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है बस आपको सतर्क रहना पड़ेगा.

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि मरीजों का इलाज अलग ओपीडी में करने के लिए सभी अस्पतालों को कहा गया है.

पासपोर्ट बनवाने में ना करें ये गलती वर्ना हो जाएगा फर्जीवाड़ा