'पठान' के जबरा फैन फिल्म के साथ बदल देते है कार लुक
शाहरुख खान की दीवानगी ऐसी के हर फिल्म के साथ कार का लुक बदलता है ये कपल.
यह कपल लखनऊ में रहता है और इनका नाम विशाल सिंह और रुचि सिंह है.
'पठान' फिल्म के लिए कपल ने अपनी कार का पूरा लुक बदल दिया है.
दरअसल शाहरुख की जो भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली होती है, उसी के रंग में पूरी कार रंग जाती है.
सिर्फ इतना ही नहीं विशाल-रुचि ने ने अपने पूरे घर को किंग खान का किंगडम बना दिया है.
ऐसे में पठान फिल्म को लेकर यह कपल काफी उत्साहित है.
विशाल और रुचि ने इस फिल्म को देखने की पूरी तैयारी कर ली है.
वहीं, यह पति-पत्नी शाहरुख खान के परिवार के भी बेहद करीबी भी हैं.
किंग खान के सभी फैंस का इंतजार पठान फिल्म से खत्म होने जा रहा है.
क्या शवों के साथ संबंध बनाते हैं अघोरी..?