सावन के अंतिम सोमवार और प्रदोष व्रत पर 4 दुर्लभ संयोग, करें ये काम
28 अगस्त को भगवान भोले के प्रिय सावन का आखरी सोमवार है.
इस दिन त्रयोदशी तिथि और सोमवार होने के कारण सोम प्रदोष व्रत भी हैं.
सावन के आखरी सोमवार और सोम प्रदोष व्रत के अलावा भी इस दिन चार शुभ योग है.
काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस दिन आयुष्मान योग, सौभाग्य योग्य, रवि योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग भी है.
इस दिन भगवान भोले का रुद्राभिषेक करने से घर में सुख, शांति, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी.
इसके साथ ही जीवन के कष्ट और संकट भी दूर होंगे.
इस दिन भगवान भोले को दूध, जल, बेलपत्र, शमी की पत्ती, धतूरा और भांग चढ़ाना चाहिए.
उन्होने बताया कि इस दिन प्रातः काल से लेकर सुबह 9 बजकर 55 मिनट तक आयुष्मान योग है.
उसके बाद 9 बजकर 56 मिनट से पूरे रात तक सौभाग्य योग बना हुआ है.
इसके अलावा 2 बजकर 43 मिनट से अगले दिन 5 बजकर 57 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग है.
इसके साथ ही इसी समय रवि योग भी बना हुआ है जो ऐश्वर्य और समृद्धि देगा.
दिल्ली में यहां खाइऐ जायकेदार अचारी बिरयानी