एक Train, जिसमें न टिकट, न टीटी

भाखड़ा-नंगल ट्रेन पिछले 75 वर्षों से मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है.

ट्रेन का संचालन और देखरेख भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड करता है.

यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश/पंजाब सीमा के साथ भाखड़ा और नंगल के बीच चलती है.

रेल शिवालिक पहाड़ियों में 13 किलोमीटर की यात्रा करती है.

यह ट्रेन सफर के दौरान सतलुज नदी को पार करती है.

इस सफर के लिए ट्रेन के यात्रियों को कोई टिकट नहीं लेना होता है.

दैनिक यात्री, छात्र, विजिटर्स और पर्यटक इस ट्रेन में निःशुल्क यात्रा कर सकते हैं.

आप भी भाखड़ा-नंगल बांध देखने जाते हैं तो इस ट्रेन में सफर कर सकते हैं.

यह ट्रेन1948 में भाखड़ा-नंगल रेलमार्ग पर शुरू हुई.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक