भाखड़ा-नंगल ट्रेन पिछले 75 वर्षों से मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है.
ट्रेन का संचालन और देखरेख भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड करता है.
यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश/पंजाब सीमा के साथ भाखड़ा और नंगल के बीच चलती है.
रेल शिवालिक पहाड़ियों में 13 किलोमीटर की यात्रा करती है.
यह ट्रेन सफर के दौरान सतलुज नदी को पार करती है.