54108_income_tax____1__w720__h1280__

क्या है विवाद से विश्वास स्कीम? 

jai thakur

video logo-2024-09-e854f51b1e0590a688b94fb06879a76c
Burst
income-tax-pic

विवाद समाधान का मौका: यह स्कीम टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स से जुड़े पुराने मामलों का निपटारा करने का एक बार का मौका देती है.

image
tax refund,income tax refund,tax refund delay,tax refund update,wheres my refund,tax refund status,if you not received tax refund,refund,refund on income tax

सरकारी सहूलियतें: इसमें सरकार टैक्सपेयर्स को पेनल्टी और बकाया टैक्स पर ब्याज में छूट देती है, जिससे वे एकमुश्त पेमेंट कर सकते हैं.

image
Income-Tax1-1

धारा-89 के तहत लॉन्च: इनकम टैक्स विभाग ने इस स्कीम को आयकर कानून की धारा-89 के तहत 15 अक्तूबर 2024 के सर्कुलर के अनुसार लॉन्च किया है.

what-are-the-benefits-of-paying-income-tax

22 जुलाई 2024 की शर्त: जिन मामलों में ‘रिट पिटीशन’ या ‘स्पेशल लीव पिटीशन’ 22 जुलाई 2024 से पहले किसी अपीलीय फोरम में लंबित हैं, वे इस स्कीम के तहत समाधान के योग्य हैं.

4 income exempt tax-2024-07-085833b4a840935f26a74e31b3e8120e

डीआरपी के लंबित मामले: अगर किसी टैक्सपेयर का मामला डिस्प्यूट रिज़ॉल्यूशन पैनल (DRP) के पास लंबित है और कोई निर्णय नहीं आया है, तो उसे इस स्कीम में शामिल किया जा सकता है.

6 income exempt tax-2024-07-55ec3cc8c7e110fa17e730f3a0d9646b

असेसमेंट लंबित: ऐसे मामले जहां DRP ने धारा-144C(5) के तहत निर्देश जारी किए हैं, लेकिन असेसमेंट ऑफिसर ने 22 जुलाई 2024 से पहले असेसमेंट पूरा नहीं किया, वे भी योग्य हैं.

3 income exempt tax-2024-07-c9e79f61c6a56b7cea4ccd9ec8ac02e6

धारा-264 की समीक्षा: जिन टैक्सपेयर्स ने धारा-264 के तहत समीक्षा एप्लीकेशन दाखिल की है और यह 22 जुलाई 2024 तक लंबित रही, उन्हें भी इस स्कीम का लाभ मिल सकता है.

income tax notice reasons (10)

एकमुश्त पेमेंट: स्कीम के तहत करदाताओं को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा, जिसके बदले पेनल्टी और ब्याज की छूट मिलेगी.

income tax notice reasons (7)

समय की पाबंदी: स्कीम का लाभ उठाने के लिए करदाताओं को तय समय सीमा के भीतर आवेदन और भुगतान प्रक्रिया को पूरा करना होगा.