स्टॉक मार्केट का Pump And Dump घोटाला

छोटे निवेशकों को ठगने के लिए छद्म मार्केट गुरू पंप एंड डंप करते हैं.

सबसे पहले ठग खुद को स्टॉक मार्केट गुरू बताते हैं.

लोगों का विश्वास जीतने के बाद उन्हें कुछ स्टॉक खरीदने के लिए कहते हैं.

लोगों के खरीदने से पहले वे खुद उसी स्टॉक को खरीदकर बैठ जाते हैं.

जैसे ही लोग उसे खरीदना शुरू करते हैं, उसकी कीमत बढ़ने लगती है.

ये ठग भी थोड़ा-थोड़ा पैसा डालकर स्टॉक को ऊपर ले जाते रहते हैं.

एक अच्छे स्तर पर आने के बाद ये ठग पूरा स्टॉक बेच देते हैं.

बड़ी मात्रा में स्टॉक बिकने से प्राइस एकदम से टूटता है और छोटा निवेशक फंस जाता है.

टेलीग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप पर कई ग्रुप्स इस काम को अंजाम देते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक