मुगल बादशाह औरंगजेब का नाम इन दिनों खूब सुर्खियों में है.
कोई औरंगजेब का गुनगान कर रहा, तो कोई उसे शैतान बता रहा.
इस कारण से उसकी जिंदगी के बार में जानने को लोग उत्सुक हैं.
औरंगजेब की तीन बीवियां थीं – दिलरास बानू बेगम, नवाब बाई और उदैपुरी बाई.
इनमें से नवाब बाई और उदैयपुरी बाई हिन्दू थीं.
उदैपुरी का नाम औरंगाबादी महल रख दिया गया.
बताया जाता है कि उदैपुरी औरंगजेब से बेहद प्यार करती थी और वह सती होना चाहती थी.
औरंगजेब का झुकाव धर्म की ओर ज्यादा बताया जाता है.
इसी वजह से उसके हरम में महिलाओं की संख्या कम थी.
औरंगजेब के हरम में करीब 2 हजार रानियां होती थीं.
बादशाह अकबर के हरम में 5000 औरतों के होने की बात कही जाती है.