नागार्जुन संग 10 साल
तक रहा तब्बू का अफेयर,
नहीं की शादी, ये थी
ब्रेकअप की वजह

तब्बू भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम हैं और अब भी फिल्मों में उनके अभिनय का जलवा कायम है.

फिल्मों के अलावा तब्बू
अपनी पर्सनल लाइफ
को लेकर काफी
सुर्खियां बटोरती हैं.

अभिनेत्री 50 पार कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की, अभी भी सिंगल हैं.

अभिनेत्री मेगास्टार शादीशुदा नागार्जुन संग 10 साल तक रिलेशनशिप में रहीं.

अभिनेत्री का नागार्जुन की वाइफ के सामने भी उनके घर में काफी आना- जाना रहा.

तब्बू के दिल में नागार्जुन के लिए फीलिंग्स थीं लेकिन मेगास्टार पहले से शादीशुदा थे.

बाद में अभिनेत्री को ये एहसास हो चुका था कि नागार्जुन उनके लिए अपनी पत्नी को नहीं छोड़ेंगे.

अभिनेत्री उस वक्त 16 साल की थीं और नागार्जुन 21- 22 के बीच के थे तब इनकी दोस्ती हुई थी.

दोनों ने भले ही सीरियस रिलेशनशिप से ब्रेकअप कर लिया हो लेकिन इनकी दोस्ती आज भी जिंदा है.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक