शादी के दिन मोटापे की
वजह से ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस
साउथ एक्ट्रेस मंजिमा मोहन को
उनकी शादी वाले दिन लोगों ने
जमकर ट्रोल किया.
+ + +
अभिनेत्री को अपने खास दिन न
सिर्फ सोशल मीडिया पर बल्कि
सामने से भी लोगों से ताने सुनने पड़े.
इस बात का खुलासा मंजिमा ने खुद ही एक इंटरव्यू में किया है.
अभिनेता गौतम कार्तिक की पत्नी ने कहा कि हेटर्स की बातों को उन्होंने सीरियसली नहीं लिया.
मंजिमा का कहना है कि पहले
उन्हें ऐसी बातें चुभती थीं लेकिन
अब कोई फर्क नहीं पड़ता.
उन्होंने ये भी स्वीकारा कि
फिलहाल वे फैटनेस में हैं
लेकिन जब चाहे फिट हो
सकती हैं.
एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि
अभी वे अपने शरीर के साथ
सहज महसूस करती हैं.
अभिनेत्री के पति को भी उनके
मोटापे से कोई दिक्कत नहीं और
वे दोनों एक दूसरे संग खुश हैं.
मंंजिमा और गौतम कार्तिक ने
28 नवंबर 2022 को चेन्नई में
शादी की है.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक