इगा स्वियातेक: बहन को हराना था मकसद, ओलंपिक रोवर की बेटी बनी नंबर-1

इगा स्वियातेक ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स खिताब जीता.

पोलैंड की इस स्टार ने फाइनल में अमेरिका की कोको गॉफ को हराया.

इगा ने कोको के खिलाफ
6-1, 6-3 से जीत दर्ज की और खिताब जीता.

इगा स्वियातेक ने अक्टूबर 2020 में भी फ्रेंच ओपन जीता था. 

अब वह वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया की नंबर-1 महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

इगा के पिता टॉमस स्वियातेक ओलंपिक रोवर रह चुके हैं. 

इगा अपनी बड़ी बहन अगाता को हराना चाहती थीं और इसी के लिए वह टेनिस में आईं.

उन्होंने महज 19 साल की उम्र में अपना पहला ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में जीता था.

2020 में इगा ग्रैंडस्लैम जीतने वालीं पोलैंड की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक