मीराबाई चानू; लकड़ी बीनने वाली लड़की बनी सबसे बड़ी चैंपियन 

मीराबाई चानू ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता.

यह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का पहला गोल्ड था.

मीरा ने 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड जीता था.

वह टोक्यो ओलंपिक में भी सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं.

मीरा की वेटलिफ्टिंग का लकड़ी बीनने से अजीब रिश्ता है.

मणिपुर की मीरा बचपन में भाई के साथ लकड़ियां बीनती थीं.

+ + +

+
+
+

जब मीरा 12 साल की थीं तब भाई से वजनी गट्ठर उठाती थीं.

परिजनों ने यह ताकत पहचानी और उन्हें खेल में उतार दिया.

+ + +

मीरा ट्रेनिंग में जान के लिए अक्सर ट्रक ड्राइवर से लिफ्ट लेती थीं.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक