न्यूजीलैंड के शान हैं
रचिन रवींद्र, जानें सचिन-द्रविड़
से रिश्ता
रचिन रवींद्र ने भारत के खिलाफ
कानपुर टेस्ट से डेब्यू किया.
उनका जन्म 18 नवंबर 1999
को वेलिंग्टन में हुआ.
पिता रवि कृष्णमूर्ति बेंगलुरू
छोड़ न्यूजीलैंड में बस गए हैं.
रचिन का नाम राहुल से Ra और
सचिन से Chin लेकर बना है.
2 बार न्यूजीलैंड के लिए U-19 वर्ल्ड कप भी खेले हैं रचिन.
अक्टूबर 2018 में फर्स्ट क्लास
क्रिकेट में डेब्यू किया.
इसी साल सितंबर में टी20 डेब्यू किया.
अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल
मैच खेल चुके हैं.
रचिन के पिता जवागल श्रीनाथ के
साथ क्लब क्रिकेट खेले हैं.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक