मां ने सब्जी बेचकर पाला, लाडली ने पहले  CWG में ही बढ़ाया मान 

भारतीय वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने CWG में रचा इतिहास.

55 किलो वर्ग में गेम्स रिकॉर्ड के साथ मेडल जीता.

+ +

+
+
+

+ + +

बिंदिया ने मीराबाई चानू के नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की.

बिंदियारानी ने मीराबाई की एकेडमी से ही ट्रेनिंग ली है.

2021 में विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतकर पहचान बनाई.

बिंदिया के पास ट्रेनिंग के लिए जूते नहीं थे तो मीराबाई ने गिफ्ट किए.

पिता मणिपुर में छोटी सी परचून की दुकान चलाते हैं.

मां ने बिंदियारानी को पालने के लिए सब्जी तक बेची.

वर्ल्ड चैम्पिय़नशिप में 2 पदक जीते फिर भी नौकरी नहीं मिली.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक