साइना नेहवाल, जिन्होंने
भारत में महिला बैडमिंटन
को दी नई उड़ान
साइना नेहवाल की गिनती दुनिया की
दिग्गज महिला शटलरों में होती है.
साइना ओलंपिक पदक जीतने वाली
भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
साइना अपने परिवार के साथ
हरियाणा से हैदराबाद शिफ्ट
हो गई थीं.
उन्होंने 8 साल की उम्र में बैडमिंटन
खेलना शुरू कर दिया था.
हरियाणा की शटलर साइना ने
2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज
मेडल जीता था.
साइना 3 बार ओलंपिक गेम्स में
भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
उन्होंने 2008 में BWF वर्ल्ड जूनियर
चैंपियनशिप जीती थी.
साइना अपने मां के सपने को आगे
बढ़ाना चाहती थीं, जो स्टेट लेवल की
शटलर रही थीं.
साइना ने भारतीय शटलर पारुपल्ली
कश्यप से साल 2018 में शादी की.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक