राफेल नडाल: 22 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले इकलौते पुरुष खिलाड़ी
स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल ने 14वीं बार फ्रेंच ओपन जीत लिया.
नडाल ने फ्रेंच ओपन-2022 के फाइनल में कैस्पर रूड को मात दी.
नडाल ने खिताबी मुकाबले में 6-3, 6-3, 6-0 से जीत दर्ज की.
जब नडाल ने पहली बार फ्रेंच ओपन (2005) जीता था तब रूड 6 साल के थे.
दिग्गज राफेल नडाल के करियर का यह 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब है.
वह इतने ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दुनिया के इकलौते पुरुष खिलाड़ी हैं.
नडाल ने 2-2 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन के साथ 4 बार यूएस ओपन जीता है.
राफेल के पिता एक बिजनेसमैन हैं जबकि चाचा एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी.
नडाल ओलंपिक गेम्स में भी स्पेन के लिए 2 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक