iPhone पर इंस्टाग्राम की भाषा कैसे बदलें?

+ + +

भाषा बदलने के लिए सबसे पहले अपने iPhone में Instagram ऐप ओपन करें.

 अब Instagram के बॉटम कॉर्नर पर स्थित अपने  प्रोफाइल पर क्लिक करें.

प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद टॉप पर स्थित मैन्यू ऑप्शन पर जाएं.

यहां जाकर Settings ऑप्शन पर क्लिक करें.

अब यहां आपको Account ऑप्शन को चुनना है.

एकाउंट ऑप्शन में जाने पर आपको Language का ऑप्शन दिखेगा.

अब Language का ऑप्शन सेलेक्ट करें.

इसके बाद अपनी पसंद की भाषा चुनें.

अब आप अपनी पंसदीदा भाषा में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक