1 लाख में सबसे अधिक माइलेज देने वाली कार

ज्यादा माइलेज वाली कारों की डिमांड बढ़ गई है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो इंडिया की बेस्ट माइलेज कार है.

कार को पेट्रोल और CNG दोनों वर्जन में खरीदा जा सकता है.

1 लाख रुपये के डाउन पेमेंट पर घर लेकर आ सकते हैं.

+ + +

+
+
+

7 साल के लिए करीब 8,000 रुपये की किस्त बनेगी.

सेलेरियो का माइलेज 24.97 किलोमीटर से 35.6 किलोमीटर तक है.

कार में K-सीरीज का
1-लीटर पेट्रोल इंजन लगा हुआ है.

सेलेरियो में 7 इंच की टचस्क्रीन सिस्टम समेत कई फीचर्स मिलते हैं.

+ + +

+
+
+

+ + +

सेलेरियो की एक्स शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है.

और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें

क्लिक