BMW ने X7 का Facelift मॉडल इंडिया में लॉन्च कर
दिया है.
कंपनी ने दो वेरिएंट्स xDrive40i M Sport और xDrive40d M Sport को मार्केट में उतारा है.
इसकी कीमत 1.22 करोड़ से 1.24 करोड़ रुपये के बीच है.
इसमें 3 लीटर का 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो माइल्ड हाईब्रिड है.
ये केवल 5.9 सेकेंड में 100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
एक्स 7 फेसलिफ्ट में स्प्लिट एलईडी दी गई हैं.
कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम को आई एक्स मॉडल से लिया गया है जिसकी स्क्रीन कर्वड है.
x7 सीधे तौर पर मर्सिडीज GLC, ऑडी Q7 और वॉल्वो xc90 को टक्कर देगी.