आपने लोगों को यह कहते सुना होगा कि हवाई जहाज का टिकट बहुत महंगा
होता है.
महंगा तो होता है, लेकिन कुछ ट्रिक्स यूज़ करके आप इसे सस्ते में ले सकते हैं.
जब आप एक ही ब्राउजर से दोबारा टिकट देखेंगे तो रेट बढ़े हुए मिलेंगे.
इसलिए हमेशा ब्राउजर के Incognito Mode में टिकट बुक करें. या ब्राउजर की कुकीज़ डिलिट करके.
टिकट बुक कराने से पहले ऑफर देखना बिलकुल न भूलें. इंटरनेट पर सर्च कर लें.
क्रेडिट कार्ड्स पर लगभग हर समय फ्लाइट्स के ऑफर रहते हैं. बुकिंग से पहले चेक कर लें.
अगर आप तारीख एडजस्ट कर सकते हैं तो सस्ता टिकट मिल सकता है.
यदि आप देर रात या सुबह का डिपार्चर लेंगे तो टिकट के दाम में फर्क मिलेगा.
इन ट्रिक्स की मदद से आप सस्ते में हवाई यात्रा कर सकते हैं.
और स्टोरीज पढ़ने के
लिए यहां क्लिक करें
क्लिक