Ground report: गिरिडीह-पचम्बा फोरलेन पर जानलेवा बने बीच सड़क पर 100 से अधिक पेड़, लोगों ने की हटाने की मांग
Ground report: गिरिडीह-पचम्बा सड़क निर्माण के दौरान धूल और धीमी गति से परेशान लोग अब तेजी से हो रहे सड़क निर्माण के कारण हादसे और जाम झेल रहे हैं. लोगों ने 140 से अधिक पेड़ हटाने की मांग है. इसके लिए सरकार से मंजूरी मिलने के लिए पत्र लिखा गया है.

गिरिडीह. गिरिडीह से पचम्बा के बीच सड़क निर्माण का काम जारी है. लोगों को लगा इस सड़क के बनने से उनको लाभ होगा. लेकिन हो इसका उल्टा हो रहा है. पहले जहां लोगों को धीमी गति से सड़क निर्माण की वजह से धूल भरी सड़क से परेशानी झेलनी पड़ी. इसके लिए उनको कई बार आंदोलन करना पड़ा. अब जब सड़क निर्माण का काम तेजी से हो रहा है तो सड़क हादसे और जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है.
एक सप्ताह में हुए 5 सड़क हादसे
दरअसल गिरिडीह से पचम्बा के बीच बन रहे फोर लेन सड़क के बीच रास्ते में कई पेड़ मौजूद है. इसकी वजह से हर दिन सड़क हादसे हो रही है. पिछले एक सप्ताह में 5 सड़क हादसे हो चुके हैं. इसके साथ ही लोगों को जाम की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है. ऐसे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. उनकी मांग है कि वन विभाग इस पर जल्दी ध्यान दें और बीच सड़क से पेड़ हटाएं. इस 6 किलोमीटर सड़क के बीच में 140 से अधिक पेड़ मौजूद हैं.
जल्दी से पेड़ को हटाए वन विभाग
लोकल18 से बात करते हुए मोहम्मद शहजाद ने कहा कि बीच रास्ते में सड़क है. इसकी वजह से लगातार एक्सीडेंट हो रहा है. इसके साथ ही सड़क पर जाम भी हो रहा है. ऐसे में वो मांग करते हैं कि सरकार इस पर ध्यान दें और बीच सड़क से पेड़ हटाने का काम जल्दी से जल्दी पूरा करें. आफताब आलम ने कहा कि इस पेड़ की वजह से बहुत एक्सीडेंट हो रहा है. जैसा कि देख सकते हैं पेड़ में एक्सिडेंट से दाग हो गया है. ऐसे में वो चाहते हैं कि वन विभाग जल्दी से इसको हटाने का काम करें. वहीं एक ई-रिक्शा चालक ने कहा कि बीच रास्ते में पेड़ है इसकी वजह से ई रिक्शा चालने में परेशानी होती है. ऐसे में जल्दी इसको हटाने का काम किया जाए.
मंजूरी मिलने के बाद हटेंगे पेड़
इस बारे में वन विभाग के रेंजर एस के रवि ने कहा कि सड़क पर मौजूद पेड़ को हटाने को लेकर राज्य सरकार से मंजूरी के लिए पत्र लिखकर भेजा है. मंजूरी मिलने के बाद पेड़ों की गिनती की जाएगी. इसके बाद पेड़ों को हटाने का काम किया जाएगा.