Trending:
गूगल पर
News18 चुनें

रवि मोहन से पत्नी आरती ने मांगी हर महीने 40 लाख की एलिमनी? इन कपल्स के भी टूटे रिश्ते, जानिए सबसे महंगा तलाक

Written by:
Last Updated:

Most Expensive Divorces: पिछले कुछ दिनों से साउथ स्टार रवि मोहन पत्नी आरती रवि से तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वैसे इससे पहले भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई कपल शादी के कुछ सालों बाद अलग हो चुके हैं. जानिए सबसे महंगा तलाक किस कपल का था.

गूगल पर
News18 चुनें
 
गूगल न्यूज पर हमें फॉलो करें
विज्ञापन
1/8
ravi mohan, ravi mohan aarti ravi divorce alimony, hrithik roshan, sussanne khan, most expensive bollywood divorces, रवि मोहन तलाक, रवि मोहन आरती रवि डिवोर्स, ऋतिक रोशन सुजैन खान डिवोर्स, बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाकravi mohan, ravi mohan aarti ravi divorce alimony, hrithik roshan, sussanne khan, most expensive bollywood divorces, रवि मोहन तलाक, रवि मोहन आरती रवि डिवोर्स, ऋतिक रोशन सुजैन खान डिवोर्स, बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक
<strong>नई दिल्ली.</strong> साउथ स्टार रवि मोहन और उनकी पत्नी आरती रवि तलाक को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में हैं. इस बीच अब खबर आई है कि तलाक के बाद आरती ने रवि से हर महीने 40 लाख की एलिमनी यानी गुजारा भत्ता) की मांग की है. आइए आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक के बारे में बताते हैं.
2/8
ravi mohan, ravi mohan aarti ravi divorce alimony, hrithik roshan, sussanne khan, most expensive bollywood divorces, रवि मोहन तलाक, रवि मोहन आरती रवि डिवोर्स, ऋतिक रोशन सुजैन खान डिवोर्स, बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाकravi mohan, ravi mohan aarti ravi divorce alimony, hrithik roshan, sussanne khan, most expensive bollywood divorces, रवि मोहन तलाक, रवि मोहन आरती रवि डिवोर्स, ऋतिक रोशन सुजैन खान डिवोर्स, बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक
ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में शादी रचाई थी. साल 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया है. यह अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जाता है. बताया जाता है कि एलिमनी के तौर पर ऋतिक रोशन ने सुजैन खान को 400 करोड़ रुपये दिए थे. (फोटो साभार: IMDb)
विज्ञापन
3/8
सैफ अली खान और अमृता सिंह 13 साल साथ रहने के बाद अलग हुए थे. दोनों का साल 2004 में एक तलाक हुआ था. दोनों बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहते हैं. सैफ को डिवोर्स सेटलमेंट के लिए 50 करोड़ रुपये देने पड़े थे.
4/8
आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी और जब दोनों ने साल 2002 में आधिकारिक रूप से तलाक लिया, तो आमिर खान को सेटलमेंट के लिए लगभग 50 करोड़ रुपये देने पड़े थे. मालूम हो कि आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी अलग हो चुके हैं.
5/8
करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संजय कपूर की शादी साल 2003 में बड़े धूमधाम से हुई थी. हालांकि, कुछ सालों के बाद उनके रिश्ते में दरार पड़ गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलिमनी के तौर पर करिश्मा कपूर को करीब 12 करोड़ रुपये की रकम दी गई थी. (फोटो साभार: IMDb)
विज्ञापन
6/8
प्रभु देवा ने साल 1995 में डांसर रमलत से गुपचुप शादी रचाई थी. हालांकि, नयनतारा के साथ अफेयर की अफवाहों के बाद उनका रिश्ता 2011 में टूट गया. तलाक के समय प्रभु देवा ने 25 करोड़ रुपये की एलिमन के साथ ही कई प्रॉपर्टीज भी रामलत को दी थी.
7/8
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान साल 1998 में शादी के बंधन में बंध गए थे. 19 साल बाद दोनों ने साल 2017 में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका को तलाक के बाद 10 से 15 करोड़ तक की एलिमनी मिली थी और साथ ही बेटे की कस्टडी भी दी गई.
8/8
रैपर यो यो हनी सिंह ने साल 2011 में शालिनी तंवर से शादी की थी. लगभग 13 साल साथ रहने के बाद कपल नवंबर 2023 में अलग हो गया. बताया जाता है कि शालिनी ने 20 करोड़ की एलिमनी की मांग की थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
रवि मोहन से पत्नी ने मांगी हर महीने 40 लाख की एलिमनी? जानिए सबसे महंगा तलाक
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल