Advertisement

Aaj Ka Vrishchik Rashifal 4 Aug: वृश्चिक राशि वाले आज कष्टों से घिरे रहेंगे, लेकिन मंगल करेगा बेड़ा पार, होगा लाभ

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Aaj Ka Vrishchik Rashifal 4 Aug: आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल लाभस्त होने के कारण अनेक प्रकार के दुख भी खत्म होते हैं और धन प्राप्ति कारक योग, शौख कारक योग भी बनता है. साथ ही चंद्रमा लगनस्त होने...और पढ़ें

X
title=

हाइलाइट्स
  • वृश्चिक राशि वालों के लिए आज कष्ट कारक दिन है
  • मंगल के लाभ से अनिष्टों का समन हो सकता है
  • उपाय करने से अशुभत्व में कमी और शुभत्व की प्राप्ति होगी
दरभंगा. आज 4 अगस्त 2025 को वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन? ज्योतिषीय गणना के अनुसार, आज का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए अनेक प्रकार से कष्ट कारक, विपत्ति कारक और रोग कारक योग बन रहा है. साथ ही धर्म की हानि, क्लेश, स्त्री पक्ष में पीड़ा और स्त्री जन्य वियोग कारक योग भी बन रहा है.

मंगल है लाभांश 
हालांकि, मंगल लाभस्त होने के कारण अनेक प्रकार के अनिष्टों का समन भी होता है और धन प्राप्ति कारक योग, शौख कारक योग भी बनता है . साथ ही चंद्रमा लग्नाश्त होने के कारण उस भाव के आधार पर अनेक प्रकार से सुख कारक योग भी बन रहा है.
करें यह उपाय होगा कल्याण 
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन कुछ विशेष उपाय करने से अशुभत्व में कमी हो सकती है और शुभत्व की प्राप्ति हो सकती है. इन उपायों में शामिल हैं:
मार्कंडेय पुराण अंतर्गत दुर्गा सप्तशती का संपूर्ण पाठ करें या कम से कम चतुर्थ और एकादश अध्याय का पाठ करें.
वाल्मीकि कृति सुंदर कांड का पाठ करें. सोमवार होने के कारण सफेद वस्त्र का धारण करें. दही, चीनी, चांदी, शंख और कपूर इत्यादि वस्तुएं किसी ब्राह्मण को दान दें. अरवा चावल इत्यादि दान देने से भी अशुभत्व में कमी हो सकती है. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन कष्टों से भरा हो सकता है, लेकिन मंगल के लाभ से अनेक प्रकार के अनिष्टों का समन हो सकता है. उपरोक्त उपायों को करने से अशुभत्व में कमी हो सकती है और शुभत्व की प्राप्ति हो सकती है. इसलिए, वृश्चिक राशि के जातकों को आज के दिन इन उपायों को करने से लाभ हो सकता है. इस लिए शांति परम आवश्यक है.
homeastro
वृश्चिक राशि वाले आज कष्टों से घिरे रहेंगे, लेकिन मंगल करेगा बेड़ा पार
और पढ़ें